सूरत। परवत पाटिया के नजदीक लग्जरी बस में सवारी बैठाने के चक्कर में साईं रथ और श्री हरि ट्रेवल्स के बीच खूनी जंग छिड़ गई। श्री हरि ट्रेवल्स के ड्राइवर और कंडक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि साईं रथ के हितेश राजपूत, महेन्द्र राजपूत और अन्य लोगों ने श्री हरि ट्रेवल्स के ड्राइवर और कंडक्कर पर चाकू से हमला कर दिया। पिछले काफी समय से दोनों के बीच सवारियों को लेकर झगड़ा चल रहा था। झगड़े का मूल कारण पाॅइंट से सवारी बैठाना है।
पुलिस ने बताया कि श्री हरि ट्रेवल्स की बस सूरत से सेंदूर के लिए रवाना हो रही थी, तभी कुछ लोगों ने चाकू मारकर ड्राइवर और कंडक्टर को घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।