रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है जबकि 6 लोग झुलस गए हैं। बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए। यह घटन बेरला ब्लॉक के बाेरसी की बताई जाती है।
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को बाहर निकालने का काम चल रहा है। कुछ घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारणों की जांच की जा रही है। लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया जा रहा है। बेमेतरा की यह बारूद फैक्ट्री दूर तक फैली हुई है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री है। धमाके के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है।