अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस के 4 आतंकियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं। एटीएस और क्राइम ब्रांच की तीन अलग-अलग टीमों को अहमदाबाद में स्थानीय स्तर पर श्रीलंकाई आतंकवादियों की मदद के लिए आईएस आतंकी संगठन के सक्रिय स्लीपर सेल का पता लगाने का काम सौंपा गया है। आतंकियों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
उधर, श्रीलंका में भी इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। श्रीलंकन टेररिजम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (TID) ने 44 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों से संबंध रखने वाले संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। अहमदाबाद में गिरफ्तार चार आतंकियों में से एक आतंकी मोहम्मद नफरार का पिता नियास नौफर श्रीलंका में अंडरवर्ल्ड का डाॅन है। नियास नौफर से 2004 में हाईकोर्ट के जज की हत्या की थी।
गुजरात एटीएस के डीएसपी हर्ष उपाध्याय ने बताया कि आतंकियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। आतंकियों के पास से एक किलो चांदी भी बरामद हुई है। इस बारे में पूछने पर पता कि भारत में नोट कम पड़ने पर वे चांदी बेचकर रुपए की व्यवस्था कर सकते थे। एटीएस के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली है कि आईएसआईएस द्वारा गुजरात के साथ दूसरे प्रदेशों में भी आतंकियों को भेजा गया है।