हिम्मतनगर। हिम्मतनगर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर शुक्रवार को सुबह एक स्थानीय पैदल यात्री की मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया।
साबरकांठा के हिम्मतनगर-शामलाजी में राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8 पर शुक्रवार को सुबह सड़क हादसे में एक स्थानीय पैदल यात्री की मौत हो गई। इससे ग्रामीण भड़क गए और विरोध करते हुए तीन से चार गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। हाइवे पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। ग्रामीणों के हंगामे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।