चेन्नई। एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने पहले मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। 176 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। रविवार को उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। कोलकाता ने क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को हराया था। अब इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से खिताबी मुकाबला होगा। उधर, राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर फाइनल में पहुंचने की पहली बाधा पार कर ली थी, पर फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
मैच की बात करें तो हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 50 रन, राहुल त्रिपाठी ने 37, ट्रेविस हेड ने 34 रन बनाए। वहीं, मैदान में उतरी राजस्थान का पहला विकेट 10 रन पर गिर गया। टॉम होल्कर ने 17 गेंदों पर 10 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 42 रन, संजू सैमसन ने 10, रियान पराग 6रन बनाकर आउट हो गए।
बता दें, हैदराबाद की टीम ने तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। हैदराबाद 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। 2018 में भी फाइनल में पहुंची थी, पर खिताबी मुकाबले में मैच हार गई थी।