सूरत। नगर निगम द्वारा प्री-मानसून की कार्यवाही शुरू की गई है। प्री-मानसून के दूसरे दौर में कोई कमी न रह जाए, इसलिए कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद नालों का मुआयना किया। नालों में कचरे का ढेर दिखाई देने पर आयुक्त ने सफाई और तेज करने तथा स्ट्रॉम ड्रेनेज की जाली को साफ करने का आदेश दिया। शुक्रवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, डिप्टी हेल्थ कमिश्नर आशीष नायक, सिटी इंजीनियर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नालों का दौरा किया।
उधना और लिंबायत जोन में रेवा नगर, प्रियंका नगर, भेदवाड़, बीआरसी, ओम नगर समेत इलाकों में नालों का मुआयना किया। इस दौरान नालों में कई जगह करने का ढेर दिखाई दिया, इससे पानी का बहाव रूक गया था।