Monday, April 21, 2025
Homeदक्षिण गुजरातचीखली से नवसारी तक पीछा करके सूरत के सब्जी व्यापारी का कार...

चीखली से नवसारी तक पीछा करके सूरत के सब्जी व्यापारी का कार में अपहरण, पुलिस छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया

सूरत। चिखली से नवसारी तक पीछा करके सूरत के सब्जी व्यापारी का कार में अ अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहर्ता सूरत के व्यापारी का अपहरण करके सापूतारा रोड पर एक गोडाउन में ले जाकर बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी के बेटी ने चिखली पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की टीम ने गोडाउन में दबिश देकर छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर व्यापारी को उनके चंगुल से मुक्त कराया। व्यापारी के अपहरण मामले में 10 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस फरार अपहर्ताओं की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूरत में सरथाणा जकात नाका के पास सरिता विहार सोसाइटी में रहने वाले रमेश पुत्र पोपटभाई सरधारा सब्जी का कारोबार करते हैं। वह पिछले काफी समय से वांसदा के रहने वाले अरविंद, अश्विन अौर संजय से सब्जी खरीदते थे। कुछ दिनों से खराब सब्जी आने के कारण आपस में मनमुटाव हो गया। हिसाब की बकाया रकम 3 लाख, 60 हजार रुपए को लेकर विवाद शुरू हो गया। रमेशभाई 23 मई को दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर चीखली के पीपलगभणा गांव में आम खरीदने गए थे। इसी बीच अरविंद को पता चला कि रमेश आम खरीदने आया है, तो वह अश्विन, संजय समेत 10 लोगों को लेकर पीपलगभणा गांव पहुंच गया। अरविंद गाड़ी ने नीचे उतरते ही रमेश को पीटने लगा। इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर सापूतारा रोड पर एक गोडाउन में ले जाकर बांध दिया। रमेश के साथ गए उसके दोस्त घर आने के बाद रमेश के बेटे को घटना के बारे में बताया। रमेश के बेटे ने चिखली थाने में पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की टीम तुरंत तलाश में जुट गई। पुलिस ने सापूतारा रोड पर गोडाउन में दबिश देकर संजय शर्मा, अरविंद पटेल, सचिन विजय सिंह राजपूत, भरत नारण डांगर, मयंक दिलीप भोया, दिव्येश को गिरफ्तार कर रमेश को उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments