वलसाड। पारनेरा पारडी हाईवे पर कार की टक्कर लगने से मोपेड सवार दंपती वांकी नदी के पुल से 60 फीट नीचे गिर गए। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दंपती को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि कार नं. एमएच 4 एफआर 0037 मुंबई से वलसाड की ओर आ रही थी। कार पारनेरा पारडी हाइवे पर चंद्रे मोलेश्वर मंदिर के पास वांकी नदी के पुल से गुजर रही थी, तभी कंटेनर से पीछे से कार को टक्कर मार दी। कार पलट गई और घिसटते हुए सामने से आ रही मोपेड नं. जीजे 15 डीबी 3786 से टकरा गई। कार की टक्कर लगते ही मोपेड पुल से 60 फीट नीचे गिर गई। मोपेड के साथ पुल से नीचे गिरकर घायल हुए दंपती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दंपती काे मामूली चोटें आई है। हादसे में दोनों की बाल-बाल जान बच गई।
कार की टक्कर लगने से मोपेड सवार दंपती पुल से 60 फीट नीचे गिर गए, बाल-बाल बची जान
RELATED ARTICLES