कुशीनगर। स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यालय में तोड़फोड़-फायरिंग की घटना सामने आई है। गुरुवार को देर रात अराजक तत्वों ने कुशीनगर के पडरौना मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कार्यालय पर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यालय पर भगदड़ मच गई। नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यालय प्रभारी गुलाब चंद मौर्या ने बताया कि हमलावरों ने फायरिंग करके दरवाजे और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। मेरी कार को भी नुकसान पहुंचाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी से अलग हाेने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई है। मौर्या कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं। गुरुवार को देर रात बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ और फायरिंग की। इस घटना को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच पार्टी के कार्यकर्ता तुरंत कार्यालय पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।