सूरत। सूरत में पारा 42 डिग्री के पार जाते ही गर्मी से हाहाकार मच गया है। राहगीरों और वाहन चालकों को चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से बचाने के लिए पुलिस विभाग आगे आया है। कड़ी धूप में सिग्नल पर दुपहिया वाहन चालकों का खड़ा होना मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कड़ी धूप से बचाने के लिए सिग्नल पर जगह-जगह तंबू लगवा दिए हैं। ट्रैफिक सिग्नल पर तंबू के नीचे खड़े होने से वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल रही है। पुलिस के इस कदम से वाहन चालक भी खुश हाे गए हैं।