नई दिल्ली। शुक्रवार को चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला होगा। दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। रविवार को आईपीएल को फाइनल मुकाबला होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। आईपीएल के आखिरी दो मैच ही शेष बचे हैं।
बता दें, फाइनल में प्रवेश करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट ये हराया था। आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान राॅयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर को 4 विकेट से हराया था। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार राजस्थान रॉयल का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
शुक्रवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। अगर बारिश हो गया तो भी मैच बाधित नहीं होगा। इसके लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है। यानी शुक्रवार का मैच शनिवार को खेला जाएगा अगर दोनों दिन बारिश होती रही तो हैदराबाद की टीम सीधे फाइनल में पहंुच जाएगी। सनराइजर्स अंक तालिका में राजस्थान से एक अंक आगे है।