लंदन। ब्रिटेन में आम चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे। ऋषि सुनक ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद आम चुनाव की घोषणा करते हुए संसद भंग करने की सिफारिश की है।
ऋषि सुनक ने कहा कि अगले सप्ताह संसद को भंग कर दिया जाएगा। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने अर्थ व्यवस्था को लेकर कहा कि महगाई दर कम होकर 2.30 प्रतिशत रहने की संभावना है। सुनक ने विपक्षी दल लेबर पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लेबर पार्टी देश की अर्थ व्यवस्था को खतरे में डाल देगी।
प्रधानमंत्री सुनक जल्द ही किंग चार्ल्स से मुलाकात करने जा सकते हैं। जिसके बाद संसद को भंग किया जा सकता है। चुनाव पूर्व अनुमानों में फिलहाल विपक्षी लेबर पार्टी मजबूत स्थिति में है और कंजरवेटिव पार्टी की हालत खराब बताई जा रही है। वहीं चुनाव एलान पर लेबर पार्टी ने कहा है कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे आम चुनाव, ऋषि सुनक ने संसद भंग करने की सिफारिश की
RELATED ARTICLES