खेड़ा। ट्रक में जुए का अड्डा चलाने की नई तरकीब सामने आई है। एलसीबी की टीम ने ट्रक से 42 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध आइसर टेम्पो को रोककर तलाशी ली तो अंदर बैठे लोग जुआ खेल रहे थे।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि महुधा-डाकोर रोड पर उंदरा रेलवे फाटक के पास से गुजर रहे आइसर टेम्पो में बैठे लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध टेम्पो नं. जीजे 38 टीए 1551 को रोककर तलाशी ली तो अंदर 42 लोग बैठे हुए थे, जो टेम्पो में जुआ खेल रहे थे। पूछताछ के दौरान जुआरियों ने बताया कि यह टेम्पो धोलका, खेड़ा, महमदाबाद, महुधा, गलतेश्वर रूट पर चलता है और इसी में बैठकर जुआ खेलते हैं। पुलिस ने जुआरियों से 1लाख, 55हजार, 490 रुपए नकद, दांव पर लगे 9,230 और 7 मोबाइल, आइसर टेम्पो समेत 4लाख, 72हजार, 720 रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।