अहमदाबाद। यहां के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई। राजस्थान की 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबला हाेगा। एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाया। जवाब में मैदान में उतरी राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
बेंगलुरू के लिए विराट कोहली ने 33, महिपाल लोमरोरे ने 32, रजत पाटीदार ने 34, दिनेश कार्तिक ने 11, स्वप्निल सिंह ने 9 और करन शर्मा ने 5 रन बनाए। ग्लेन मेक्सवेल जीरो रन पर आउट हो गए।
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 45, रियान पराग ने 36, शिमरोन हेटमायर ने 26, कोडमोरे ने 20, संजू सेमसन ने 17, रोवमेन पॉवेल ने 16 और ध्रुव जुरेल ने 8 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।