अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार आईएसआईएस के 4 आतंकवादियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार करके पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। चारों आतंकवादी श्रीलंका से भारत में हमला करने आए थे और पाकिस्तान में बैठे आईएसआईएस के हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे।
जांच में पता चला के आतंकवादियों के निशाने पर भाजपा और आरएसएस के कई बड़े नेता थे। आतंकी इशारा मिलते ही फियादीन हमला करने वाले थे। पुलिस ने बताया कि चारों आतंकियों को आईएसआईएस के हैंडलर ने भारत आने का ऑर्डर दिया था। चारों आतंकी कोलंबों में फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आते ही गुजरात एटीएस ने चारों को दबोच लिया था। एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि अबू नामक आतंकवादी उन्हें आदेश दे रहा था। चारों फरवरी में अबू के संपर्क में आए थे। तीन महीने में चारों आतंकियों को ब्रेनवॉश करके भारत में हमला करने के लिए भेजा था। चारों आतंकियों को अहमदाबाद आते ही हथियार मिलने वाले थे। अबू ने कहा था कि अहमदाबाद के नानाचिलोडा में उन्हें हथियार मिलेंगे। पुलिस को उस जगह की तलाशी लेने पर 3 पिस्तौल, कारतूस और आईएसआईएस का झंडा मिला है। हथियारों पर पाकिस्तान के एक इलाके का नाम लिखा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि हथियार पाकिस्तान से भेजे गए थे। आतंकियों के गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान से भारत में हथियार लाने वाले की तलाश की जा रही है।