भावनगर। सिदसर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तालाब में नहा रही 4 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया है। तीन लड़कियों के शव को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, तालाब से बचाई गई लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लड़कियों की एक साथ मौत होने से परिवार में मातम छा गया।
तालाब में नहा रही अर्चना पुत्री हरेश डाभी(उम्र-17), राशि पुत्री मनीष चारोलिया(9), काजल पुत्री विजय जांबुआ(12)और कोमल पुत्री मनीष चारोलिया(13) की मौत हो गई। वहीं, तालाब से बाहर निकाली गई किंजल पुत्री मनीष चारोलिया(12) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।