सूरत। िडंडोली में सोमवार को युवक की दिनदहाड़े हत्या करने के दूसरे दिन मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली कराया।
डिंडोली के बिलियानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डिंडोली के गणपति धाम सोसाइटी में रहने वाला विशाल उर्फ अतुल पुत्र विनोद सोनी(28) सोमवार को ज्ञान भारतीय स्कूल की गली में बाइक ले जा रहा था, तभी आनंद उर्फ कालूपूरे रमाशंकर यादव (निवासी-उमिया नगर, डिंडोली) ने दो नाबालिगों के साथ धारदार हथियार से विशाल की हत्या कर दी थी। विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर संगीत और आनंद यादव को गिरफ्तार लिया। हत्याकांड में शामिल मुकेश भानु मीर और गाेपाल भानु मीर को पुलिस ने वाॅन्टेड घोषित किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल के घर के आसपास चक्कर लगा रहे थे। विशाल ने रोका तो बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी। डिंडोली पुलिस ने आनंद उर्फ कालूपुर रमाशंकर यादव, अभिषेक उर्फ कालिया अखिलेश पाठक, मुकेश भानुभाई मेर को गिरफ्तार किया है।
डिंडोली में युवक की हत्या होने के बाद लोग आक्रोशि हो गए। हत्याकांड के बाद स्थानीय लोग ब्रिज बंद करके आंदोलन पर उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करके रास्ते को खाली कराया।