गांधीनगर। प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर हंगामा मचा हुआ है। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर में पुराने मीटर से कई गुना ज्यादा बिल आ रही है। लोगों के विरोध के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लोगों की सुविधा के लिए अब स्मार्ट मीटर के साथ पुराना मीटर भी लगाया जाएगा।
गुजरात के सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर समेत कई शहरों में बिजली के प्री-पेड स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध हो रहा है। प्री-पेड स्मार्ट मीटर में पुराने मीटर से दोगुना अथवा उससे भी ज्यादा बिल आने की शिकायतें आ रही हैं। राज्य सरकार ने लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए स्मार्ट मीटर के साथ पुराने मीटर को भी लगाने का निर्णय लिया है। बता दें, राज्य की चारों बिजली कंपनियों के प्रमुखों को गांधीनगर बुलाया गया था। राजधानी में ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें इस मामले पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं, स्मार्ट मीटर का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। वडोदरा के ग्राहक ने हाईकोई में याचिका दायर की है।