अहमदाबाद। मई में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत भी बढ़ गई है। गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की बिजली वितरण कंपनियों की पिछले पांच साल में मई में बिजली की खपत की तुलना में इस साल पहली बार मई में िबजल की मांग बढ़ी है। गुजरात में 16 मई से गर्मी लगातार बढ़ रही है। गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की बिजली वितरण कंपनियों में 15 मई को 21,976 मेगावाट, 16 मई को 22,202 मेगावाट, 17 मई केा 23,520 मेगावाट, 18 मई को 24,188 मेगावाट और 19 मई को 22,431 मेगावाट बिजली की मांग रही। पिछले पांच साल में पहली बार मई में बिजली की खपत 24 हजार मेगावाट को पार कर गई। गर्मी बढ़ते ही शहर और देहात में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। 14 मई को बेमौसम बारिश होने के बाद गर्मी में एकाएक बढोतरी हुई है।