सूरत। दक्षिण गुजरात विद्युत कंपनी लि. के एमडी योगेश चौधरी ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर के बिल में कोई फर्क नहीं है। उनके इतना समझाने के बाद भी स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है। उधर, कांग्रेस नेता सुरेश सुहागिया ने बताया कि सोमवार को रात 9:00 बजे पूणा गांव में तालाब के पास नीलकंठ स्कूल के अासपास की सोसाइटियों के 400 विद्युत ग्राहकों की एक मीटिंग बुलाई गई है। इसमें स्मार्ट मीटर को लेकर विस्तृत चर्चा होगी और पिछले एक सप्ताह में इकट्ठा किए गए आवेदनों को दक्षिण गुजरात विद्युत कंपनी लि. के एमडी को सौंपा जाएगा। नगर निगम की शिक्षा समिति के पूर्व सदस्य सुरेश सुहागिया और कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिनेश सावलिया ने बताया कि पिछले माह से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर का सूरत समेत पूरे प्रदेशभर में कड़ा विरोध हो रहा है। शहर के पूर्वी इलाके में शनिवार से स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन आंदोलन की शुरूआत की गई है। पूणा गांव की 40 से अधिक सोसाइटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करके स्मार्ट मीटर पर विस्तृत चर्चा की है। कांग्रेस नेता ने बताया कि ग्राहकों की जागरूकता के लिए सोमवार को रात 9:00 बजे पूणा गांव में एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें सुंदर बाग विभाग-1, 2, 3, सताधार सोसाइटी, बापा सीताराम, अक्षरधाम सोसाइटी, राधा कृष्ण सोसाइटी, नारायण नगर, अयोध्या नगर समेत अनेक सोसाइटियों के लाेगों को बैठक में बुलाया गया है।