बेगूसराय। बेगूसराय में मुंडन संस्कार के बाद नहाते समय गंगा में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। पांचों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बरौनी के रहने वाले राजू शाह के बेटे का सोमवार को मुंडन संस्कार था। राजू के परिवार और रिश्तेदार मुंडन संस्कार में शामिल होने सिमरिया गए थे।
गंगा में नहाते समय 6 युवक गहरे पानी में चले गए। इसी बीच एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक करके पांच युवक गंगा में डूब गए। मृतकों में सोनू शाह के दो बेटे रोहित कुमार और बाबू साहब, कर्तव्य कुमार पुत्र चंदन राम, ओम मिश्रा पुत्र प्रकाश मिश्रा और अजय कुमार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रवाना कर दिया।