सूरत। महाराष्ट्र के पालघर में सूरत की विवाहित युवती का शव मिलने से भारी हंगामा मच गया। मृतक युवती के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पालघर रेलवे ट्रैक पर विवाहित युवती का शव 12 टुकड़ों में पाया गया था। युवती की तस्वीर घर से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, साेमवार को मृतक के मायके वाले जस्टिस फाॅर प्रियंका का बैनर लेकर पुलिस कमिश्नर के आॅफिस में पहुंच गए। मायके वालों ने घटना की जांच उच्च अधिकारियों से कराने की मांग की है।