सूरत। गला काटने और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से कोर्ट मैरेज के फाॅर्म पर जबरन दस्तखत करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जतिन गजेरा सोशल मीडिया के जरिए युवती के संपर्क में आया था। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। जतिन युवती से शादी करना चाहता था, जबकि युवती कोई जवाब नहीं दे रही थर। इससे क्रोधित होकर जतिन ने कहा- तुम हमारे साथ कोर्ट मैरेज नहीं करोगी तो गला काटकर हत्या कर दूंगा। इसके बाद युवती को बहाने से बुलाकर फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कोर्ट मैरेज के फाॅर्म पर जबरन दस्तखत करवा लिया। युवती ने इस बारे में अपने घरवालों को बताया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि अमरेली जिले के मूल निवासी और कतारगाम में रहने वाले रत्नकलाकार (कारखाने में हीरा तराशने वाले) की 22 साल की बेटी की सोशल मीडिया पर जतिन गजेरा(हीरा तराशने वाले) से दोस्ती हुई थी। दोनों मोबाइल और वॉट्सएप पर अक्सर बातें करते थे। जतिन के कहने पर युवती ने उसके मोबाइल पर अपनी तस्वीरें भेजी थी। इसके बाद जतिन उसका पीछा करके परेशान करने लगा। इसके बाद वराछा में कामनाथ महादेव मंदिर के पास युवती को बुलाकर कोर्ट मैरेज के फॉर्म पर जबरन दस्तखत भी करवा लिया। फोटो वायरल करने और हत्या की धमकी से युवती डर गई थी। फाॅर्म पर दस्तखत कराने के बाद जतिन ने सोशल मीडिया पर युवती की फोटो वायरल कर दिया। युवती ने अपने काका को इस बारे में बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।