नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट और बलसुलूकी करने के आरोप में बिभव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सियासत गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय की ओर कूच कर दिया है। इससे पहले केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, इसलिए ऑपरेशन झाडू चला रखा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल से हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया, कल हमारे पीए को भी गिरफ्तार कर लिया। चुनाव खत्म होने के बाद हमारे बैंक अकाउंड सील किए जाएंगे और हमारे दफ्तर को खाली करके सड़क पर लाएंगे। आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में सीएम केजरीवाल के साथ राघव चड्ढा, संदीप पाठक समेत दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को भाजपा कार्यालय की ओर जाने से रोक दिया है।