सूरत। व्यारा चीनी मिल को लेकर फिर से सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस नेता दर्शन नायक ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर किसानों के बकाया भुगतान की मांग की है। मिल प्रबंधन द्वारा लंबे समय से कियानों की बकाया रकम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे गन्ने की खेती करने वाले किसानों की हालत और खराब हो गई।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि व्यारा चीनी मिल हमेशा विवादों में रही है। किसानों को अभी तक पिछले सीजन की बकाया रकम का भुगतान नहीं किया गया है। दर्शन नायक ने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी सहायता राशि का दुरुपयोग हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को 3 हजार रूपए प्रति टन के हिसाब से किसानों को भुगतान करने और काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।