वडोदरा। यहां के मकरपुर में लूट विथ मर्डर की घटना सामने आई है। घटना तरसाली रोड पर भाईलाल पार्क सोसाइटी की है। लूटपाट करने गए बदमाशों में घर की लाइट काट दी। गर्मी से परेशान होकर 70 साल की सुखजीत कौर बाहर निकली को धारदार हथियार से गला रेत दिया। लुटेरे महिला के गले की चैन और कान की बाली लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार, जॉइंट पुलिस कमिश्नर समेत उच्च पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
घटना की छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह चार बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। तरसाली रोड पर भाईलाल पार्क सोसाइटी में 73 वर्षीय हरविंदर सिंह कम्बो अपनी पत्नी सुखजीत कौर के साथ रहते हैं। शनिवार को रात में खाना खाकर सो गए। सुबह चार बजे अचानक घर की लाइट कट गई। घर में गर्मी लगने लगी तो सुखजीत कौर दरवाजा खोलकर बाहर आ गई। बाहर आने के बाद उन्होंने देखा कि उनके घर की लाइट ही कटी है। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती बदमाशों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। सुखजीत कौर के चोर-चोर चिल्लाने पर उनके पति घर से बाहर आए तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। चोर की आवास सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल सुखजीत कौर को तुरंत मांजलपुर के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। खून अधिक बहने के कारण सुखजीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सयाजी अस्पताल में रवाना कर दिया। मकरपुरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।