सूरत। गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को सभी 25 सीटों पर मतदान हो गया। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर सातों चरण में मतदान होने वाले हैं। इसमें से चार चरणाें में 39 सीटों पर मतदान हो गया है, जबकि तीन चरणों पांचवें, छठवें और सातवें चरण में 41 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। इन सीटों पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। 20 मई को पांचवें चरण में रायबरेली, अमेठी, लखनऊ समेत 14 सीटों पर मतदान होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी इन सीटों पर उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सूरत में नया प्रयोग शुरू किया है।
भाजपा ने उत्तरभारतीय बहुल आबादी वाले इलाकों में “फोन घुमाओ-भाजपा जिताओ’ के बैनर लगाए हैं। यानी भाजपा चाहती है कि सूरत में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश में अपने परिजनों और रिश्तेदारों को फोन करके भाजपा के पक्ष में वोट डलवाएं। बैनर में यहां तक लिखा गया है कि 20 लोगों को फोन करने वालों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ चाय-नाश्ता और फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा। ये बैनर गोडादरा, लिंबायत में उन स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां उत्तरभारतीयों की ज्यादा भीड़ होती है। चाय-पान की दुकानों के आसपास ये बैनर लगाए गए हैं। गुजरात में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सूरत के भाजपा नेता उम्मीदवारों को जिताने के लिए उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं।
बता दें, पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा। इसमें सबसे ज्यादा 14 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। पांचवें चरण में भाजपा के कई दिग्गज मैदान में हैं। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी से महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश की सबसे बहुचर्चित सीट रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा झांसी से अनुराग शर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कौशांबी से विनोद सोनकर, गोंडा से कीर्ति वर्धन सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज मैदान में हैं। सूरत में भाजपा की ओर से लगाए गए बैनर्स से कितना फायदा होगा ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होने वाला मतदान भाजपा के लिए बहुत अहम है
पांचवें चरण में 20 अप्रैल को 14 सीटों (मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा), छठवें चरण में 25 मई को 14 सीटों(सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही) और सातवें चरण में 1 जून को 13 सीटों पर (महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज (एससी)पर मतदान होने वाले हैं। ये सीटें भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। सातवें चरण में सबसे महत्वपूर्ण सीट वाराणसी में मतदान होने वाला है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने और वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सूरत में भाजपा ने नया प्रयोग शुरू किया है।