गुवाहाटी। यहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल का 70वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों को टीमों को एक-एक अंक मिला। हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी हैं। बारिश के कारण शाम को 7 बजे टॉस नहीं हो पाया। इसके बाद दोनों टीमों में 7-7 अोवर का मैच तय करके रात साढे दस बजे टाॅस हुआ। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन वापस तेज बारिश शुरू हाे गई और मैच नहीं हो पाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 21 मई को अहमदाबाद में क्लालीफायर-1 मैच खेलेंगे वहीं राजस्थान राॅयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 22 मई एलिमिनेटर मैच होगा। 24 मई को क्वालीफायर-2 मैच होगा। 26 मई को चेपॉक में आईपीएल का फाइनल मैच होगा।