गांधीनगर। प्रदेश के कृषि मंत्री राघवजी पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करने का आदेश दिया गया है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद विभाग की ओर से समीक्षा की जाएगी। इसके बाद जो आवश्यक कार्यवाही होगी, की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई थी। जिसमें आवश्यक कदम उठाने की सूचना दी गई थी।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हीटवेव को लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हीटवेव को लेकर दी गई जानकारियों को सार्वजनिक कर दिया गया है।
बता दें, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की थी। चावड़ा ने कहा था कि बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उनकी फसलें खराब हो गई हैं। चावड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है।