बेंगलुरू। यहां के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 68वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हरा दिया। जीत के साथ बेंगलुरू की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई और चेन्नई सुपर किंग्स का सपना टूट गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। वहीं, जवाब में मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने वाली चाैथी टीम है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। राजस्थान दूसरे और हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर है।
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स की ओर से फाक डुप्लेसिस ने 54, विराट कोहली ने 47, रजत पाटीदार ने 41 और कैमरन ग्रीन ने नाबाद 38 रन बनाए। वहीं 219 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंगस की शुरूआत बहुत खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड पहली गेंद ही आउट हो गए, जबकि डेरिल मिचेल सिर्फ 4 रन बना पाए। रहाणे ने 33 रन और रचिन रविन्द्र ने 61 रन की पारी खेली। शिवम दुबे 7 और धोनी ने 25 रन बनाए।