सूरत। दादा भगवान फाउंडेशन अडालज संस्था की ओर से अब्रामा में त्रिमंदिर का निर्माण होगा। शुक्रवार को रात 8:30 से 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के हाथों मंदिर का शिलान्यास किया। 7 बीघा जमीन में बनने वाले मंदिर में सीमंधर स्वामी, श्रीकृष्ण और भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसमें से सीमंधर स्वामी की मूर्ति 13 फीट ऊंची होगी। इसके अलावा गणेशजी, खोडियार माता, अंबाजी और साईं बाबा की मूर्ति भी स्थापित होगी। दादा भगवान फाउंडेशन की आेर से सूरत के अलावा थाणे, पुणे और वेरावल में भी मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। संस्था के दीपकभाई ने बताया कि सूरत की पवित्र भूमि पर सबसे प्रवित्र मूर्ति स्थापित की जाएगी। मंदिर में सभी समाज के लोग दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के शिलान्यास अवसर पर 5000 से अधिक लोग मौजूद रहे।