नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट और बलसुलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केजरीवाल के पीएम और आरोपी बिभव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बिभव को सीएम हाउस से अरेस्ट करके सिविल लाइंस थाने लेकर गई।
सांसद स्वाती मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव के खिलाफ 13 मई को सीएम हाउस में मारपीट करने का आरोप लगाया था। स्वाती मालीवाल ने गुरुवार को अदालत में अपना बयान भी दर्ज करवाया था। स्वाती की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बिभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम बिभव की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को खुफिया सूचना मिली की बिभव सीएम हाउस में ही मौजूद है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सीएम हाउस से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने अपनी शिकायत में बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक बिभव कुमार ने कथित तौर पर स्वाति मालीवाल को कई बार लात और थप्पड़ मारे। स्वाति मालीवाल ने बिभव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
स्वाती मालीवाल मामले में एक और वीडियो आया सामने

राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाली से मारपीट व बदसुलूकी मामले में शनिवार को एक और वीडियो सामने आया। वीडियो फुटेज में महिला गार्ड स्वाती का हाथ पकड़कर सीएम हाउस से बाहर ले आती नजर आ रही है। इस दौरान स्वाती महिला गार्ड का हाथ झटकती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो आने के बाद एक बार फिर से सियासत गरमाने लगी है। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से लिया गया है। DHN इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।