सूरत। लसकाणा में मोबाइल फोन को लेकर हुए मामूली झगड़े में दोस्त डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी। सरथाणा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरथाणा के डायमंड नगर में रहने वाले ओडिशा के मूल निवासी बुलू मोचीराम जेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि डायमंड नगर के बालाजी होटल के पास रहने वाला शिबा उर्फ शिव नारायण महापात्र और उसके भतीजे शंकर के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बीच शिबा ने डंडे से पीटकर शंकर की हत्या कर दी। सरथाणा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।