पटना। एक प्राइवेट स्कूल की गटर में छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने दानापुर-पटना मार्ग पर जाम लगाते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की और कई कमरों में आग लगा दी। स्कूल के मैदान में खड़ी बसों और अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या कर शव को गटर में फेंकने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार पटना के दीघा में स्थित टिनी टाॅट एकेडमी में पढ़ने वाला 4 वर्षीय आयुष स्कूल से घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन तुरंत स्कूल पहुंच गए और प्रिंसिपल से बच्चे के बारे में पूछने लगे। प्रिंसिपल ने बस ड्राइवर को बुलाकर पूछा तो उसने कहा कि हमने सभी बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया है। परिजन स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की जिद पर अड़ गए। परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो आयुष दोपहर में स्कूल में दिखाई दे रहा था। इसके बाद का सीसीटीपी फुटेज ही गायब था। इसी बीच छानबीन करने पर आयुष का शव स्कूल के गटर में पाया गया। शव मिलते ही परिजन हंगामा करने लगे। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।