सूरत। यहां के डिंडोली ब्रिज पर पिकअप वैन के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकअप वैन के बोनट पर स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि वीडियो 15 मई, शाम को डिंडोली प्रमुख पार्क ब्रिज पर बनाया गया था। पुलिस ने टेक्निकल सर्वेलंस और मुखबिरों की मदद से मुकेश पुत्र संजय बुआ(निवासी-शांतिनगर सोसाइटी, कडोदरा) और नौसाद नईमखान आलम (एसडी इंटरप्राइज, कृष्णा इंडस्ट्रियल, कडोदरा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक स्टंटबाजी करने और वीडियो बनाने के लिए कडोदरा से सूरत आए थे। एक युवक पिकअप वैन के बोनट पर बैठकर पहले मोबाइल में सेल्फी लेता है, इसके बाद चलती पिकअप वैन में खिड़की से अंदर घुसकर ड्राइवर की बगल में बैठ जाता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।