सूरत। चौक बाजार में 22 साल की युवती अचेत होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उसकी जान बचाई। युवती के होश में आने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत में सुधार है। युवती को अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, आज से चार माह पहले भी पुलिसकर्मी ने एक महिला की जान बचाई थी। महिला कांस्टेबल पूणा इलाके में कंगारू सर्किल के पास ड्यूटी पर तैनात थी, तभी एक महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला कांस्टेबल ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी। महिला कंगारू सर्किल के पास रविवारीय बाजार में खरीदी करने आई और गर्मी से परेशान होकर अचानक बेहोश हो गई थी।
चौक बाजार थाने की एलआर, हेड कांस्टेबल और होमगार्ड ड्यटी पर तैनात थी, तभी अखंड आदंन काॅलेज के पास 22 साल की युवती अचेत होकर जमीन पर गिर गई। चौक बाजार थाने के इंस्पेक्टर वीवी वागडिया ने बताया कि हेड कांस्टेबल जागृति और एलआर वैशाली ने सीपीआर देकर युवती की जान बचाई। मैं राउंड पर निकला था, इसी बीच सड़क पर भारी भीड़ जमा थी। बेहोश युवती को 108 एंबुलेंस के आने का इंतजार किए बगैर पुलिस वैन में डालकर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया गया। अस्पताल में भर्ती युवती की तबीयत ठीक है।