Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रतापगढ़ की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा,...

प्रतापगढ़ की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, कहा- 4 जून को बिखर जाएगा इंडी गठबंधन

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रतापगढ़ की स्थानीय बोली अवधी में भाषण शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बेल्हा माई और बाबा घुइसरनाथ के पावन धरती प्रतापगढ़ के हम प्रणाम करत अही। एक तरफ अयोध्या, एक तरफ काशी एक तरफ प्रयागराज। प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है, यह वीरों की धरती है।
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन बंटने वाला है और इसके बंटने पर शहजादे विदेश भाग जाएंगे। इंडी गठबंधन वाले सरकार हटाना चाहते हैं। इनका फार्मूला है, पांच साल में पांच पीएम बनाएंगे यानी हर साल एक पीएम। भानुमति का कुनबा बनाकर लूटना चाहते हैं। क्या ये देश को बर्बाद करेंगे अथवा नहीं?
पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक व्यापारी को 24 साल के कर्मचारी की जरूरत थी। एक व्यक्ति 12-12 साल के दो लड़कों को लेकर पहुंच गया और कहा कि इन दोनों को मिलाकर इनकी उम्र 24 साल है, इन्हें काम पर रख लो। यही हाल इंडी गठबंधन वालों का है।
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लाेग हैं जो 2014 तक देश को बर्बाद करके गए थे। जब हमें सत्ता मिली तो उस गड्‌ढे को भरने में ही पूरा समय निकल गया। पीएम ने कहा कि तीसरी बार हमारी सरकार बनने पर देश की अर्थ व्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी।
पीएम ने कहा कि चार जून को इंडी गठबंधन बंट जाएगा खटाखट, शहजादे विदेश चले जाएंगे खटाखट, हम और आप यहीं रह जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments