मुंबई। 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल-2024 फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 14 मई को शुरू हो गया है। इस साल भारत की कई हस्तियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल कुछ नए चेहरे भी डेब्यू कर रहे हैं, जिनमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी भी हैं। पहले दिन से ही उनके ऑरेंज गाउन लुक की खूब चर्चा हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि सोशल मीडिया में छा गई यह एक्ट्रेस कौन है?
दीप्ति साधवानी को एक्टिंग करने का बहुत शौक है। उन्होंने टीवी शो, फिल्म और म्युजिक वीडियो में काम किया है। इसके अलावा मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा और हास्य सम्राट में भी दिखाई देती हैं। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जासूस नौकरानी का रोल किया है। इसके अलावा फिल्म नजर हटी, दुर्घटना घटी, राॅक बैंड पार्टी में भी काम किया है। दीप्ति साधवानी एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं। उन्होंने कई गीतों को गाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल-2024 की फोटो शेयर की है। दीप्ति साधवानी ऑरेंज कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं।