भरूच। औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यालय का अधिकारी नई फैक्टी के प्लांट का नक्शा मंजूर करने के लिए सवा लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
भरुच की बहुमाली बिल्डिंग में औद्याेगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है। सहायक निदेशक जिगर पुत्र जगदीश चंद्र पटेल ने नई फैक्ट्री के प्लांट का नक्शा मंजूरी करने के लिए सवा लाख रुपए घूस मांग रहा था। फैक्ट्री मालिक रिश्वत की रकम देेने को तैयार हो गया और सहायक नियामक जिगर के खिलाफ सूरत एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तारी करने की योजना बनाई। गुरुवार को दोपहर में फैक्ट्री मालिक सहायक निदेशक को रुपए देने गया था। वह सहायक निदेशक को रुपए दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भरूच में औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यालय का अधिकारी सवा लाख रुपए घूस लेते पकड़ा गया
RELATED ARTICLES