हैदराबाद। यहां के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला आईपीएल का 66वां मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होने वाला था, पर टॉस होने से पहले ही बारिश होने लगी और मैच को रद्द कर दिया गया। इससे पहले अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मैच भी रद्द हाे गया था। गुरुवार को मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद और गुजरात को एक-एक पॉइंट दिए गए। हैदराबाद 13 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है।