अहमदाबाद। नारोल के सरदार पटेल एस्टेट में दवा बनाने वाली स्टेबिकोट विटामिन फार्मा कंपनी में बुधवार को रात में बॉयलर ब्लास्ट होने से आग लग गई। धमाका होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। हादसे में फेक्ट्री मालिक समेत छह लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
फायर सूत्रों ने बताया कि बुधवार को रात 8:30 बजे नारोल में आईओसी पेट्रोल पंप के पास सरदार पटेल एस्टेट में स्थित स्टेबिकोट विटामिन फार्मा कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आब पर काबू पाया। हादसे में फैक्ट्री मालिक कार्तिकभाई(45), पिंटू(23), महेश(21), बाबूभाई(23), मनीष(23)और सोनू(23) झुलस गए। सभी को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।