फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर में चुनावी रैली के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल के दावे पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी और अाप पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि आज सुबह समाजवादी पार्टी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के अध्यक्षों ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित की। देश की जनता अब सपा, कांग्रेस और आप के नेताओं को सुनना नहीं चाहती है। इसलिए ये नेता प्रेस काॅन्फ्रेंस करके अपनी खिचड़ी पका रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जेल जाने से केजरीवाल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। व्यक्ति जब जेल जाता है तो कई बार उसकी बुद्धि बदल जाती है। केजरीवाल को भी कुछ ऐसा ही हुआ है और वह भ्रमित हो गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जेल जाने के बाद केजरीवाल को ऐसा लगने लगा है कि अब वह बाहर नहीं आ पाएंगे। उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऐसा मोह हो गया है कि वह अपनी बात मुझसे जोड़ रहे हैं। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आपका जेल जाने का अनुभव दिल्ली के लोगों के लिए बहुत सुखद है, क्योंकि आपने हाथ में झाड़ू तो लिया, लेकिन अन्ना हजारे के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है। अन्ना हजारे ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया और आपने उसी कांग्रेस को गले का हार बनाकर पाप किया है। अन्ना हजारे कभी माफ नहीं करेंगे।
बता दें, लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादवप और केजरीवाल ने एक प्रेस कॉॅन्फ्रेंस किया। जिसमें केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतेगी तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा दो महीने के भीतर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा देगी।