वडोदरा। एंजल-वन नामक ऑनलाइन एप्लीकेशन से शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का लालच देकर एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी से 94.18 लाख रुपए की ठगी करने वाले 17 आरोपियों को वडोदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है।
सनफार्मा रोड पर वेदांत डुप्लेक्स में रहने वाले मूल आंध्र प्रदेश के रामाकृष्णा वेडुदुरी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रामाकृष्णा ने 30 मार्च को साइबर क्राइम में फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी। रामाकृष्णा ने पुलिस को बताया कि जनवरी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था। उस पर क्लिक करते ही उन्हें एक वाॅट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। इसके बाद शेयर बाजार में निवेश करके भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग अकाउंट में 94.18 लाख रुपए जमा करवाए गए। रामाकृष्णा ने बताया कि उन्हें रुपए की जरूरत थी तो अकाउंट से रुपए नहीं निकल रहे थे। उन्होंने फोन किया तो कहा गया कि 33 लाख रुपए और जमा कराओ तो अकाउंट से रुपए निकलेंगे। रुपए न निकलने पर उन्हें आशंका होने लगी। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। इस केस में साइबर क्राइम की टीम ने वडोदरा से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाले आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते थे। पुलिस ने इस ऑपरेशन को गुप्त रखा था और सभी आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है।