अहमदाबाद। प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम अचानक बदल गया है। 15 मई को कच्छ, अंबाजी, डांग, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, द्वारका, अमरेली, पोरबंदर, भरूच समेत शहरों में गरज के साथ भारी बारिश हुई। बेमाैसम भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आसमान से बिजली गिरने से पोरंबदर में 2 और सुरेन्द्रनगर में 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 17 मई तक बेमौसम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
बुधवार को पोरबंदर से गरज के साथ भारी बारिश हुई। सीसली और सोढाणा गांव में आसमान से बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सोढाणा गांव के जीवा पुत्र गीगाभाई कारावदरा (60) खेत में काम कर रहे थे, तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई आैर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, वडाला के बालू पुत्र कराभाई ओडेदरा की भी बिजली गिरने से माैत हो गई।
सुरेन्द्रनगर में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश होने लगी। वढवाल के रामपरा, टींबा, वाघेला गांव में भारी बारिश हुई। वहीं, चोटीला के मोलडी और आसपास के गावों में ओले गिरने की भी जानकारी सामने आई है। चोटीला के मोकासर गांव में बिजली गिरने से 18 साल की युवती और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले यहां िबजली गिरने से दो बैलों की मौत हुई थी।
माैसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बेमौसम बारिश होने की चेतावनी दी है। तापी, नर्मदा, डांग, कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, दाहोद, पंचमहाल, छोटा उदेपुर, महेसाणा, अहमदाबाद, खेडा, गांधीनगर, अरावली, बोटाद, सुरेन्द्रनगर, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट में बारिश होने की संभावना है।
डांग जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है। वलसाड जिले के धरमपुर में आंधी के साथ बारिश होने से कई जगह पेड़ गिर गए।
कच्छ में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बिजली की गरज के साथ भारी बारिश हुई। यहां के नखत्राणा, अबडासा, भचाऊ, सांगनारा समेत इलाकों में बारिश होने की जानकारी सामने आई है।
अमरेली जिले में बेमाैसम बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया। यहां के बाबरा इलाके में ओले गिरे हैं। भारी बारिश होने से नाना भंडारिया नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है।
माैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजकोट के कई इलाकों में बुधवार को बेमौसम बारिश हुई। द्वारका जिले में भी भारी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। जूनागढ़ में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। जूनागढ़ और गिर में अाम की फसल तैयार है। बारिश होने से आम की फसल को नुकसान होने का डर है।
शक्तिपीठ अंबाजी में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं।