अमरेली। घारी गांव में खोडियार डैम के पास कल रात रात को आंबरडी सफारी पार्क रोड पर 14 शेरों का झुंड सैर करते हुए दिखाई दिया। शेरों की लगातार बढ़ रही आबादी के कारण गिर का जंगल छोटा पड़ने लगा है। यहां पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नही है। पानी और खुराक की तलाश में शेर नदी या किसी बड़े जलाशय के किनारे अपना ठिकाना बनाए हुए हैं।
पानी की तलाश में शेरों का झुंड जंगल का इलाका छोड़कर नदी की ओर जा रहा है। घारी गांव में खोडियार डैम के पास मंगलवार को रात में शेरों का एक झुंड सड़क पर सैर करते हुए दिखाई दिया। शेरों का झुंड सड़क पार करके दूसरी ओर जा रहा है। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शेरों ने खोडियार डैम के पास अपना नया ठिकाना बनाया है। यहां उन्हें पीने का पानी आसानी से मिल जाता है।