वडोदरा। शहर के बीचोबीच स्थित सूरसागर तालाब में अचानक हजारों मछलियों की मौत हो गई। सफाईकर्मी मरी मछलियों मे बोरियों में भरकर बाहर निकाल रहे हैं। मछलियों की मौत होने से अासपास के इलाकों में दुर्गंध फैल रही है। नगर निगम ने तालाब में पानी के फिल्टरेशन का काम भी बंद कर दिया है।
पांच करोड़ रुपए के खर्च से सुरसागर तालाब का सौन्दर्यीकरण किया गया था। समुचित देखभाल न होने के कारण इसके पानी से दुर्गंध आती रहती है। मंगलवार को तालाब में हजारों मछलियों की मौत हो गई। जीवदया प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरसागर तालाब में फिल्टरेशन प्लांट चल रहा था। नगर निगम ने इसे बंद कर दिया है। फिल्टरेशन प्लांट बंद होने और ऑक्सीजन न मिलने के कारण मछलियों की मौत हुई है। मछलियों की मौत के बाद फैल दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हो गए हैं।