सूरत। स्टेट विजिलेंस की टीम ने परवत पाटिया में अमेरिया वाटरपार्क के सामने खुले मैदान में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर 76 हजार रुपए नकद जब्त किया है। विजिलेंस की टीम ने 4 जुआरियों को वांटेड घोषित किया है। विजिलेंस की टीम ने डिंडोली के लक्ष्मी नगर में दबिश देकर 56 हजार रुपए कीमत की बिलाइती शराब समेत 1लाख, 52 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मकान मालिक को वांटेड घोषित किया है। गिरफ्तार चारों लोगों को डिंडोली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।