Tuesday, March 18, 2025
Homeअहमदाबादपोइचा के पास नर्मदा नदी में सूरत के 8 लोग डूबे, 1...

पोइचा के पास नर्मदा नदी में सूरत के 8 लोग डूबे, 1 को बचाया, 7 की तलाश जारी

भरुच। नर्मदा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। नर्मदा के पोइचा गांव में स्वामी नारायण मंदिर एवं अन्य तीर्थस्थलों पर दर्शन करने गए सूरत के आठ लाेग नहाते समय नर्मदा नदी में डूब गए। इसमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि 7 की तलाश की जा रही है। डूबने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं।
अमरेली जिले के मूल निवासी और सूरत में रहने वाले परिवार के लोग राजपीपला के पास पाेइचा गांव में स्वामी नारायण मंदिर और अन्य तीर्थस्थलों में दर्शन करने गए थे। सभी लोग पाेइचा के पास नर्मदा नदी में नहाने लगे। नर्मदा में नहाते समय परिवार के आठ लोग गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराकों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि 7 लोग डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी नर्मदा नदी में डूबे 7 लाेगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय तैराकों भी मदद ली जा रही है।

सूरत के सणिया हेमाद की कृष्ण पार्क सोसाइटी में रहने वाले भरत मेघाभाई बलदानिया(45), आर्णव भरतभाई बलदानिया(12), मैत्र भरतभाई बलदादिया(15), व्रज हिम्मतभाई बलदानिया(11), आर्यन राजूभाई झींझाणा(7), भार्गव अशोकभाई हडिया(15), भावेश वल्लभभाई हडिया(15) नर्मदा नदी में नहाते समय डूब गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments