वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी पर्चा भरने से पहले दशाश्वमेध घाट गए और फिर काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। 20 मई को पांचवें, 25मई काे छठवें और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। कांग्रेस ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बाद चुनाव लड़ रहे हैं।