अहमदाबाद। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला आईपीएल का 63वां मैच भारी बारिश होने के कारण रद्द हो गया। अहमदाबाद में भारी बारिश होने की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। सोमवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला होने वाला था। मैच रद्द होने के बाद गुजरात की टीम प्लेऑफ से बाहर हाे गई। प्लेऑफ से बाहर होने वाली गुजरात तीसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेआॅफ से बाहर हो चुकी हैं। मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक अंक मिले हैं। प्लेआॅफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को दो अंक चाहिए थे। गुजरात के कुल 11 अंक हैं। गुजरात टाइटंस का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। यह मैच जीतने के बाद भी गुजरात के केवल 13 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। बारिश के कारण आईपीएल मैच रद्द होने की यह पहली घटना है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो कोलकाता की टीम पहले ही प्लेआॅफ में पहुंच चुकी है। उसके कुल 19 अंक हैं। राजस्थान 16 पाॅइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। चेन्नई 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। हैदराबाद चौथे और बेंगलुरु पांचवे क्रम पर है। इसके अलावा दिल्ली छठे और लखनऊ सातवें स्थान पर है। गुजरात 11 अंकों के साथ आठवें, मुंबई नौवे और पंजाब 10वें स्थान पर है। बता दें, 21 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे।